चैनपुर (मरवन)में एसबेस्टस फैक्ट्री के विरुद्ध जारी धरने पर बहशियाना लाठी चार्ज ,अश्रु गैस ,फायरिंग में दर्जन से ज्यादा घायल
-------------------------------------------------------------------------------------
मुजफ्फरपुर के मरवन ब्लोक के चैनपुर में बेमियादी धरने के तेरहवें दिन पुलिस ने शांतिपूर्ण धरना दे रहे किसान नौजवानों पर १२.४० में बेवजह लाठी चलाई ,जिससे खेत बचाओ, जीवन बचाओ के बैनर तले धरने पर समर्थन में आये डी .एस .ओ के छात्र नेता आशुतोष सहित कई महिलाओं और छात्रों को गंभीर चोट आई .महिलाओं पर डंडे चलाते हुए पुरुष सिपहिओं को शर्म नहीं आई. आशुतोष को पुलिस ने इसलिए टार्गेट किया कि वे बालमुकुन्द कंम्पनी के विरुद्ध भाषण दे रहे थे .आशुतोष के साथ आधे दर्जन छात्रो और कई किसानो को पुलिस ने बेरहमी से पीटा.
आशुतोष क़ी सूचना तिरहुत के पुलिश महानिरिछ्क श्री गुप्तेश्वर पाण्डे को दी गयी .श्री पाण्डे ने तत्काल मुजफ्फरपुर के एस .एस .पी को घटना स्थल पर जाने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि ९ जनवरी को पटना से एसबेस्टस विरोधी नागरिक मंच के प्रतिनिधिओं के मरवन पहुँचने से पहले ही पुलिस ने लाठी चलाई थी. तब पुलिस इंस्पेक्टर और दरोगा ने नागरिक मंच के प्रतिनिधिओं से कबूल किया था कि पुलिस ने लाठी चलाई है. तब भी २ महिला को गंभीर चोट लगी थी.
आज शांतिपूर्ण धरने पर लाठीचार्ज में महिलाओं को आहत होने कि खबर से इलाके के गाँवो से स्त्रिया -बच्चे, युवा लाठी -डंडे लेकर घटना स्थल कि तरफ दौरने लगे. गुस्साई भीड़ जिसके आगे सैकड़ो महिलाऐं थी ,पुरुष पुलिश बल ने महिलाओं को खदेड़ना ,लाठी चलाना जारी रखा. पुलिस भीड़ को खदेड़ -खदेड़ कर पिटती रही और पास के गाँवो से हुजूम अन्दोलान्करियो के समर्थन में उमड़ता रहा.
पुलिस ने शाम के ४ बजे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले आंसू गैस के कई गोले दागे फिर दर्जनों राउंड गोली भी चलाई. रजो देवी, शिला देवी ,मनोज को गोली लगी है. कुल घायलों कि गिनती २० से ज्यादा है.
आधे दर्जन घायल सादर अस्पताल ,मुजफ्फरपुर में भर्ती करे गए हें. कई घायल गिरफ्तारी के भय से छुपकर इलाज करा रहे हें. एस्बेस्टस विरोधी नागरिक मंच इस फायरिंग और लाठीचार्ज कि निंदा करता है और तत्काल फैक्ट्री का निर्माण कार्य रोकते हुए दोषी पुलिस अधिकारिओं के विरुद्ध करवाई की मांग करता है.
प्रो ईश्वरी प्रशाद डॉ सत्यजित अख्तर हुसैन नंदकिशोर सिंह पुष्पराज अशोक प्रियदर्शी
6 injured as cops lathicharge on mob protesting asbestos plant
Muzaffarpur, Jan 22 (PTI) Six people were today injured after police resorted to lathicharge to quell a violent mob, protesting setting up of an asbestos plant in Bihar''s Muzaffarpur district.
"The agitators were protesting the construction of an asbestos plant in Chainpur-Vishnupur village, which they alleged was against the interest of the farmers," SSP Sunil Kumar said.
The protesters backed by CPI, CPI(M) and SUCI turned violent and damaged a police jeep after the law enforcers tried to persuade them to disperse, he said, adding that the police had to resort to lathicharge and burst tear gas shells to control the agitators.
Six were injured in the police action, he said.
The agitators alleged the government had declared the fertile land of the area as arid and permitted a private company to set up the plant despite protests by them.
Eight injured in police lathicharge
Muzaffarpur, Jan 9 (PTI) Eight people were injured today when the police lathicharged a group of people protesting against construction of an asbestos factory in Chainpur Phari village in Bihar''s Muzaffarpur district, official sources said.
The policemen lathicharged the villagers while they were staging demonstration at the factory site, after their repeated pleas to call off agitation failed, the sources said.
As many as eight villagers sustained injuries in the lathicharge, they said, adding that the injured were admitted to nearby hospital for treatment.
The villagers had earlier also demonstrated and had locked the gate of the construction site located adjacent to Kajra police station to protest against the proposed factory.
PTI CORR KDK RG
No comments:
Post a Comment